
मां की आराधना और भक्ति की चौकी का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया
नववर्ष 2022 के शुभ आगमन पर्व पर श्री कोटमरी बुढ़िया माता मंदिर में कोटमरी बुढ़िया माता मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा मां की आराधना और भक्ति की चौकी का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमे सर्व प्रथम मां को भोग लगाया। इस दौरान मां भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर मां का आशीर्वाद लिया, एवं इस दौरान वहीं भजन मंडलियों ने मां की महिमा का गुणगान कर आए श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया, और इस अवसर पर माता के सेवक बनकर समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे। आप सभी लोगों के ऊपर कोटमरी बुढ़िया माता की दया दृष्टि हमेशा बनी रहे। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, आप सभी को धन्यवाद।
🙋♂️🙋♂️आप भी कोटमरी बुढ़िया माता मंदिर सेवा ट्रस्ट के सेवक बनिये क्योंकि महान कर्म करने के लिए दान और सहयोग से बड़ा कोई कार्य नहीं है।🙌🙏🙏🙏