
समाजसेवियों ने साहेबगंज, झारखंड के जनजाति क्षेत्रों में बसे जरूरतमंदों,आदिवासी, बनवासी क्षेत्रों में बांटे निःशुल्क वस्त्रदान
कोटमरी बुढ़िया माता मंदिर सेवा ट्रस्ट के माध्यम से साहेबगंज, झारखंड के जनजाति क्षेत्रों में बसे निर्धन-दलित-आदिवासियों, बनवासी के दुःख-दर्द मिटाने की होली से एक मुहिम शुरू की है। जिसके तहत अतिदुर्गम-सुदूर आदिवासी, बनवासी क्षेत्रों में निःशुल्क वस्त्रदान का आयोजन किया गया । निःशुल्क वस्त्र पाकर सभी निर्धन-दलित-आदिवासियों, बनवासी के चेहरे खिल उठे। और सभी को ट्रस्ट के माध्यम से बताया गया कि कोटमरी बुढ़िया माता सेवा ट्रस्ट ऐसे ही जरूरत मंद लोगों की सेवा करती रहेगी,और आप सभी लोग भी सेवा ट्रस्ट के माध्यम से अपना योगदान दे सकते हैं।
कृपया संस्थान के ऐसे समाजोत्थान सेवा प्रकल्प में मददगार बनें और निर्धन-दलित-आदिवासियों, बनवासी के दुःख-दर्द मिटा कर पुण्य पाएं।
आप सभी लोगों के ऊपर कोटमरी बुढ़िया माता की दया दृष्टि हमेशा बनी रहे। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, आप सभी को धन्यवाद।






थे।